
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।बरसात होने से जैन चौराहे तथा सरकारी अस्पताल के पास जल भराव होने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की दोपहर तेज बरसात होने से जैन चौराहे पर चड्ढा के चौराहे से हरिहर मंदिर तक जल भराव हो गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे भी जल भराव हो गया। जिससे राहगीरों को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ा। जैन चौराहे के दुकानदार अमित अग्रवाल एडवोकेट, सुनील जैन, उषांक चड्ढा, आदि ने कहा कि यहां पर जल भराव होने से व्यापारियों का सामान खराब होने से नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने पालिका से जल भराव समस्या के निदान की मांग की है।