DUET PG 2022 admit card: दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड रिलीज, जानिए कब से शुरू परीक्षा

दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड रिलीज हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (Delhi University Entrance Test DUET 2022) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी, पीएचडी (Doctor of Philosophy, PhD programmes) प्रोगाम के लिए हॉल टिकट https://nta.ac.in/ पर जारी किया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

17 से 21 अक्टूबर तक होगी एग्जाम

दिल्ली यूनिवर्सिटी PG, PhD प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। DUET पीजी परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट 8 से 10, दूसरी 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। इसके बाद 5 बजे से शाम 7 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र करीब तीन दिन पहले रिलीज किए जाते हैं। इसी कड़ी में एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। वहीं हॉल टिकट के पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सिटी इंटिमेशन स्लिप भी रिलीज कर दी थी ताकि कैंडिडेट्स को परीक्षा शहर की जानकारी मिल सके।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntaexam2022.cbtexam.in पर क्लिक करें।
अपनी आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
अब DUET PG प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें