बांदा में मतदान के दौरान डीएम-एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण

-कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन पर दिया जोर

भास्कर न्यूज

बांदा। विधानसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने को जिला निर्वान अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन पर जोर दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तिंदवारी  विधान सभा के प्राथमिक पाठशाला पपरेंदा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलरा, प्राथमिक विद्यालय पुरानी तिदंवारी, प्राथमिक विद्यालय हरदौली, जेपी शर्मा इण्टर कालेज बबेरू, आदर्श इण्टर कालेज बिसण्डा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बघेलाबारी, पूर्व प्राथमिक विद्यालय कटरा कालिंजर, प्राथमिक विद्यालय पनगरा, राजकुमार इण्टर कालेज नरैनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमवारा, जवाहर लाल इण्टर कालेज गिरवां, प्राथमिक विद्यालय अलीगंज शहर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलीगंज समेत तमाम विद्यालयों में बने बूथों का लगातार निरीक्षण किया गया। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पूर्णतः कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी  अनुराग पटेल ने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक मतदान कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।

आयुक्त और आईजी ने भी किया निरीक्षण

आयुक्त चित्रकूटधाम दिनेश कुमार सिंह और पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र नरैनी के कई बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों को बूथ में भीड़ न लगने के निर्देश दिये। ड्यूटी पर तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें