
भास्कर समाचार सेवा -बलराम शर्मा
रोहतक। हिसार आदमपुर उपचुनाव में भाजपा—जजपा गठबंधन के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थन में हुई जनसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व गृहमंत्री अनिल विज जमकर कांग्रेस पर बरसे।जनसभा में दुष्यंत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा रोज सरकार गिरने के सपने देखते रहते हैं। इस अवसर पर दुष्यंत ने अपनी पगड़ी भव्य के सिर पर रखकर अपना लाडला भाई कहा जबकि गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भारत जोड़ो की भावना नहीं बल्कि भारत तोड़ो की भावना है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भव्य बिश्नोई को अपना लाडला विधायक भाई बताते हुए कहा कि आदमपुर की जनता को अपना इतिहास फिर दोहराना है। आदमपुर की जनता के पास मौका है कि वह सरकार में गठबंधन की ताकत बढ़ाए और सबको पता है कि भव्य की जीत से ही विधानसभा में सरकार की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में उन्होंने, बृजेन्द्र सिंह ने भव्य ने आमने—सामने लोकसभा का चुनाव लड़ा था। बृजेन्द्र सिंह उस चुनाव में जीतकर लोकसभा पहुंच गए, मैं उचाना से जीतकर विधानसभा पहुंच गया और भव्य रह गया था, उसे अब जिताकर विधानसभा में भेज दो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा यहां आकर वोट मांग रहे हैं और यहां से जीतने पर सरकार की चूलें हिलाने का दावा कर रहे हैं, जो हास्यास्पद है। हुड्डा पिता—पुत्र तीन साल से सरकार गिरने के सपने देख रहे हैं लेकिन हम सच्ची नीयत से गठबंधन धर्म निभाते हुए काम कर रहे हैं, जिसके चलते हुड्डा का सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सरकार के विकास कार्य गिनवाए और कहा कि आदमपुर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वैसे भी हमारी सरकार समान विकास में विश्वास रखती है। दुष्यंत चौटाला ने लोगों से पूछा कि क्या हुड्डा को आपसे वोट मांगने का अधिकार है, तो जनता ने भी हाथ खड़े करके इनकार किया।