न्यायालय में विचाराधिन मुकदमों में प्रभावी पैरवी किया जाए: एसएसपी

गोरखपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने पुलिस लाइन के व्हाइट हाऊस में गोष्ठी करते हुए पैरोकारों को निर्देशित किया गया कि न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों में प्रभावी पैरवी किया जाए । जिससे मुकदमों का निस्तारण यथा शीघ्र किया जा सकें । न्यायालय के जो भी थानो से कागजात/ प्रोस्सेस प्राप्त हो नियत तिथि पर वापस न्यायालय को प्रस्तुत किया जाए । उन्होंने कहा कि न्यायालय में नियुक्त सभी कोर्ट मोहर्रिर के द्वारा प्रतिदिन न्यायालय में नियत मुकदमों का साक्षी रजिस्टर बनाया जाना सुनिश्चित करेंगे ।

समस्त पैरोकार अपनी पैरवी रजिस्टर में प्रतिदिन उपस्थित गवाहान/ परीक्षित हुए गवाहान/ अग्रिम नियत तिथि/ तथा सजा/ रिहा हुए मुकदमो का विवरण भी पैरवी रजिस्टर में अंकित किया जाना सुनिश्चित करेंगे । जनपद के पैरोकारों द्वारा प्रभावी पैरवी/ समयबद्ध गवाहो को उपस्थित कराकर सम्बन्धित न्यायालय के यहाँ 10 वर्ष से अधिक सजा कराये जाने पर उस थाने के पैरोकार को उक्त कार्य के प्रोत्साहन हेतु उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।बैठक में अरूण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 एम0पी0 सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक लाइन वी0डी0 मिश्र ज्येष्ट अभियोजन अधिकारी गोरखपुर उ0नि0 अनिरूद्ध पाण्डेय वाचक द्वितीय तथा उ0नि0 बसन्त लाल तिवारी प्रभारी माँनीटरिंग सेल सहित जनपद के समस्त पौरोकारान (सेशन/लोअर कोर्ट) उपस्थिति रहें ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें