विधुत विभाग की टीमांे 459 बकायादारांे के कनेक्शन काटे


मैनपुरी – अधीक्षण अभियंता अतुल अ्रवाल के निर्देशन पर बिजली टीमंे लाइन लाॅस कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

बीते दिन विधुत टीमांे ने भ्रमण करके जिले में 459 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। डिवीजन द्वितीय के अन्र्तगत विधुत टीमों ने 253 बकायादारांे के कनेक्शन काटे। जिसमें उपखण्ड बेबर क्षेत्र में 50, उपखंड भोगांव क्षेत्र में 77, उपखण्ड किशनी क्षेत्र में 60, उपखंड सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 66 बकायादारों के कनेक्शन काट दिए तथा डिवीजन प्रथम के अन्र्तगत विद्युत कर्मियों द्वारा 800 बकायादारांे को कनेक्शन काटने के लिए नोटिस दिये गये हैं। उन्हें एकमुश्त योजना में रजिस्टेशन के लिए कहा गया। रजिस्टेशन ना कराने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई। वहीं डिवीजन तृतीय के अन्र्तगत विधुत टीमांे ने 183 बकायादारांे के कनेक्शन काट दिए। जिसमें उपखण्ड करहल क्षेत्र में 54, उपखंड घिरोर क्षेत्र में 42, उपखण्ड कुरावली क्षेत्र में 47, उपखंड बरनाहल क्षेत्र में 40 कनेक्शन काटे गए है।

एक मुश्त योजना में हुए 486 रजिस्टेशन

बकायादारों के लिए लागू की गई एक मुश्त योजना में जिले के 486 उपभोक्ताओं ने रजिस्टेशन कराए हैं। जिसमें मैनपुरी शहर में 26, उपखण्ड भोगांव 60, उपखण्ड बेबर 70, उपखंड किशनी 51, उपखण्ड सिविल लाइन ग्रामीण 72, उपखण्ड करहल 50, उपखंड कुरावली 64, उपखण्ड घिरोर 24, उपखंड बरनाहल 65 बकायादारों ने रजिस्टेशन कराएं।