कानपुर : बारह खंभों से चोरी हुए लाखों रुपये के बिजली के तार, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर साढ़ के पसेमा फीडर से नलकूप को जाने वाली विद्युत लाइन में सर्वांगपुर गांव के किनारे बारह खंभों से लगभग अठारह सौ मीटर बिजली के तार चोर चोरी कर ले गए है। बीते दिनो साढ़ में तीन जगहों पर बिजली कें तार चोरी हुए थे, पुलिस अभी तक उसका खुलासा नहीं कर पाई थी, की चोरों ने फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एसडीओ मुकेश कटियार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

साढ़ थाना के भीतरगांव चौकी क्षेत्र के पसेमा स्थित विद्युत सबस्टेशन 220 केवी बिजली घर पसेमा से नलकूप को सप्लाई जाती है। यहां क्षेत्र के सर्वांगपुर गांव के पास देर रात एचटी लाइन के बारह खंभों से चोरों ने लगभग अठारह सौ मीटर बिजली के तार चोरी कर लें गए है। जिसके बाद से एचटी लाइन मे फाल्ट हो गया।

बारह खंभों से लगभग अठारह सौ साठ मीटर तार चोरी कर ले गए चोर

जब फाल्ट ढूंढने के लिए सबस्टेशन से पेट्रोलिंग टीम निकली तो पेट्रोलिंग टीम को सर्वांगपुर गांव के किनारे बाहर खंभों से बिजली के तार चोरी हो गए थे, जिसकी सूचना टीम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। साढ़ थाने पहुंचकर एसडीओ मुकेश कटियार ने पुलिस को तार चोरी होने की सूचना दी है। मामले में साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें