तेज आंधी और बारिश से बिजली विभाग का हुआ लाखों का नुकसान

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। आंधी बारिश के बाद मौसम का मिजाज जरूर बदला है, लेकिन इससे देहात में और बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ है। आंधी तूफान में दर्जनों पोल ध्वस्त हो गए। इससे बिजली विभाग को लाखों का झटका लगा है। कई गांव की आपूर्ति अभी तक ठप पड़ी है। बिजली कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हैं। क्षेत्र में आई तेज आंधी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। देहात में कई लोग घायल हुए हैं। संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वही बिजली विभाग को भी भारी क्षति हुई है। बिजली विभाग की मानें तो आंधी तूफान में करीब सात दर्जन पोल और विद्युत लाइनें ध्वस्त हो गई। इससे करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 33 केवीए दो विद्युत उप केंद्रों की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। अभी तक तमाम गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। कुरसंडा क्षेत्र में आंधी तूफान के दौरान अशोक कुमार पुत्र भगवान सिंह, विपिन कुमार पुत्र रतन सिंह, सुखबीरी देवी पत्नी रोहताश सिंह, बलवीर सिंह पुत्र किशन सिंह घायल हो गए। जबकि कई लोगों के पशु भी मलबे में दबकर मर गए। क्षेत्रीय लेखपाल अनिल गौतम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया है। प्रधान प्रतिनिधि रूपेंद्र सिंह नंबरदार भी घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचे। नुकसान के लिए उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें