फिरोजाबाद में सीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी गैरहाजिर रहने वालों का रोका वेतन, नोटिस देकर तीन दिन में मांगा जवाब

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद में सीडीओ के अलग-अलग विभागों के निरीक्षण में कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सीडीओ ने सभी कर्मचारियों का अगले आदेशों तक वेतन रोकने और तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है।
शुक्रवार को सीडीओ दीक्षा जैन ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर का अवलोकन किया। इसमें कई लिपिक व अन्य कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इसमें समाज कल्याण विभाग के लेखाकार रजनेश कुमार, जिला पंचायत राज विभाग की शमा बेगम, सहकारिता विभाग में लिपिक सतेंद्र दुबे, लघु सिंचाई विभाग के डीएस राजौरिया, उद्यान विभाग में बृजेश कुमार एवं अनिल कुमार, जिला विकास विभाग में मो.असलम एवं जिला पंचायत राज विभाग में नीलोफर गैरहाजिर मिले। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ऋषभ कुमार एवं उद्यान विभाग के अनिल कुमार 15 मार्च से गैरहाजिर थे। इनका वेतन रोकने के आदेश देते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है।
सीडीओ की इस कार्रवाई से विकास भवन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर संजय शर्मा कई दिनों से गैरहाजिर मिले। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय रोकने के साथ विधिक कार्रवाई के आदेश दिए। इसकी रिपोर्ट तीन दिन में दफ्तर में तलब की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें