
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। शनिवार को काशी बौद्धिक मंच एवं प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के संकाय प्रमुख, प्रोफेसर मल्लिकार्जुन जोशी को गांधी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया और इसी के साथ विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान, महिला महाविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, छात्र अधिष्ठाता कार्यालय तथा कृषि विज्ञान संस्थान के 11 गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को भी गांधी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक आयोजन करके लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए काशी बौद्धिक मंच तथा प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन को साधुवाद दिया। स्वागत विज्ञान संस्थान के डॉ0 दीपक कुमार राय ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन एवं आयोजन फाउंडेशन के सचिव डॉ0 क्षेमेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया।