रोजगार जागरूकता एवं छात्र मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। रविवार को अंबाला रोड स्थित न्यू सेलिब्रेशन बैंकट हॉल में आरडब्लूए की टीम द्वारा रोजगार जागरूकता एवं छात्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दूरदराज से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
आरडब्लूए के संस्थापक एवं शिक्षक अंकित भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सही दिशा प्रदान करना है। युवा किसी भी देश का भविष्य होते हैं, अगर ये तरक्की करेंगे तो देश तरक्की करेगा। युवाओं को घर बैठे ही गुणवत्तापरक शिक्षा देने के साथ सही रास्ता दिखाने के लिए आरडब्ल्यूए की टीम पिछले कई वर्षो से कार्य कर रही है। आज हम यहां अपनी पूरी टीम के साथ छात्रों की समस्याओं से अवगत होकर उनका समाधान करने के लिए आए हैं। अपर जिला सूचना अधिकारी एवं अंकित भाटी के पूर्व छात्र मौ0 दानिश ने उपस्थित छात्र- छात्राओं से कहा कि जब आप लगन व मेहनत से कोई कार्य करते हैं तो उसके सार्थक परिणाम आपके सामने होते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में तो बहुत से छात्र बैठते हैं परन्तु उसमें कुछ ही छात्र सफल होते हैं। इससे असफल छात्रों को निराश न होते हुए सीख लेकर फिर से एक नये जोश के साथ तैयारी करने की आवश्यकता होती है। आप कभी हार न मानें अपनी कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करें आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आप चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्य करें समाज के लिये आप क्या अच्छा कर सकते हैं इसके लिये हमेशा प्रयासरत रहें। आप सभी सफल होकर पूर्ण सेवा भाव एवं समर्पण से राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अमर चौधरी नवीन शर्मा, राहुल तेवतिया, राहुल शर्मा, संदीप चौधरी, श्रीमती मन्नू राठी एवं अन्य शिक्षकगण ने अपने अमूल्य विचारों से छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें