
भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद में महंगी गाड़ियों का शौक रखने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें चोरी की इनोवा कार सहित पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि शिकोहाबाद इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने एसओजी टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एफसीआई गोदाम के पास से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के आरोपी विकास पुत्र सत्यवीर निवासी एटा रोड पंच बिहार कॉलोनी शिकोहाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से पुलिस ने एक चोरी की इनोवा कार, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद की गई चोरी की कार हरियाणा से चुराई गई थी। एटा की ओर से आते समय कार को रुकवाया गया तो आरोपी ने कार को धीमा कर अचानक से स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए भाग निकला। यही नहीं पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने पीछा करते हुए कार बैरियर लगाया तो आरोपी ने बैरियर को तोड़ दिया। पुलिस ने किसी तरह कार को रुकवाया और उसमें सवार आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की कार बरामद हुई।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा के अलावा सर्विलांस प्रभारी नितिन त्यागी, उप निरीक्षक अशेष कुमार, अंकित मलिक, विक्रम सिंह, सोनू कुमार, प्रशान्त कुमार, करन सिंह, अमित चौहान, अनिल गुप्ता, प्रवीण कुमार, देवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।