अंजलि गर्ग हत्याकांड में फरार आरोपी से मुठभेड़,में दबोचा

-शहर से बाईपास की ओर जा रहा था हत्यारोपी, पैर में लगी गोली

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। आधी रात के समय सर्विलांस टीम व थाना टीपीनगर पुलिस की महिला अधिवक्ता की हत्या करने वाले शूटर से मुठभेड़ हो गई। वांछित आरोपी शहर से बाईपास की ओर जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करके हत्यारोपी को पैर में गोली मारकर दबोच लिया।थाना टीपीनगर के प्रभारी निरीक्षक सन्तशरण सिंह ने बताया, देर रात सर्विलांस टीम व थाना पुलिस शनिदेव मन्दिर के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई। बताया, गत 07 जून की सुबह महिला अधिवक्ता अंजलि गर्ग की हत्या में वांछित अभियुक्त शहर से बाईपास की तरफ जा रहा हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रूकने का ईशारा किया गया। बाइक सवार अभियुक्त पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगा, पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना रोहित वर्मा उर्फ काकूल पुत्र योगेश कुमार निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर बताया। घायल अभियुक्त से एक तंमन्चा-315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। घायल अभियुक्त को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट