सिकन्द्राबाद पुलिस की कार सवार लुटेरो से मुठभेड़

फायरिंग में घायल दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, प्रतिबन्धित नशीली गोलीयाँ,मोबाईल व कार बरामद
सिकंदराबाद । वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम गुलावठी अण्डरपास के नीचे संदिग्ध वाहन की चैकिंग में लगी थी।इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध अपराधी वैगनार कार में बुलन्दशहर की ओर से आ रहे है। जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल वैगनार कार की घेराबंदी करने हेतु निर्देशित कर गुलावठी अण्डरपास के पास बुलन्दशहर की ओर से आने वाले वाहनों चैकिंग करने लगे। कुछ देर बाद ही बुलन्दशहर की तरफ से एक वैगनार कार आती दिखायी दी जिसको रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाश तेज गति से गुर्जर चौक की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कार सवार बदमाशों को गुलावठी ओवर ब्रिज के सर्विस रोड के पास कांवरा रोड पर घेर लिया गया। बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये तथा एक बदमाश फरार हो गया।जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल बदमाशों की पहचान वसीम पुत्र फैजान निवासी अमीनगर सराय थाना सिधावली अहीर जनपद बागपत।शोएब पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी विश्वास नगर भीम गली छोटा बाजार शहादरा, दिल्ली। के रूप में हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, दो मोबाइल फोन, कार व प्रतिबन्धित नशीली गोलीयाँ बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिनके द्वारा द 16 अगस्त को एक वेगनार कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके संबंध में थाना सिकन्द्राबाद में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
राजपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक उ0नि0 विनोद कुमार, महक सिंह बालियान, ज्ञानेश कुमार , सुमित कुमार है0का0 राजन सिंह, है0का0 सतीश कुमार, नीरज राठी, शीतलदेव, विपिन कुमार, का0 प्रदीप कुमार।स्वाट टीम से उ0नि0 राहुल चौधरी ,है0का0 अशोक, अशोक कुमार, मनोज दीक्षित, का0 मनीष त्यागी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन