नोडल अधिकारी की डाँट के बाद भी जरवल के कराई झील से नही हटवाया गया अतिक्रमण..

जरवल/बहराइच। ग्यारह जुलाई को जरवल पहुँची सीनियर आईएएस/जनपद की नोडल अधिकारी अनीता सिंह ने जरवल के वैराकाजी वार्ड मे जनता की शिकायत पर जरवल के गन्दे पानी के निकास करई झील पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के साथ झील की सफाई के लिए जरवल के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार व  बहराइच के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार को कड़ी फटकार डीएम शंभू कुमार की मौजूदगी मे लगाते हुए कहा था कि जल्द से जल्द झील पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के साथ झील की सफाई व पक्के निर्माण की व्यवस्था का खाका तैयार कर उन्हे अवगत करवाया जाए जिस पर कस्बे का निकाय प्रशासन अभी कोई पहल नही कर पाया है जिससे कस्बे के गन्दे पानी का निकास तो रुका पड़ा है संक्रमण फैलने का खतरा ऊपर से बढ़ता जा रहा है जो यहाँ महामारी का रूप लेता जा रहा है।बताते चले विगत कई वर्षों से जरवल के करई झील जिसकी लंबाई तकरीबन ढाई-तीन किलोमीटर के करीब पूरब-पक्षिम को जाती है काफी चौड़ी इस झील पर रसूकदारो के साथ सफ़ेद लोगो के प्रभाव मे व्यावसायिक व रिहायसी मकान बन कर तैयार हो गए जिस पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ रिहायसी मकान हजारो की तादात मे अवैध रूप से बनवा दिए गए जिसे हटवाने की पहल राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण नही हो पाई जिससे कस्बे मे करई झील का अस्तित्व ही मिटता जा रहा है।जो कस्बे के लिए शुभ संकेत नही है।
  जल्द हटेगा करई झील से अवैध अतिक्रमण होगी सफाई-देव कुमार
जरवल।नोडल अधिकारी अनीता सिंह के द्वारा करई झील की सफाई के साथ अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए व पक्का नाले के लिए स्टीमेट बनवाने के लिए अवर अभियन्ता से कहा गया है जिस पर ई ओ देवकुमार ने बताया धन उपलब्ध होते ही काम शुरू हो जावेगा इस संवाददाता ने झील की सफाई व अवैध अतिक्रमण की बात ई ओ देव कुमार से पूँछी तो उन्होंने बताया कि जल्द ही झील को साफ करवा दिया जावेगा जिन लोगो ने झील पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है उनकी सूची तैयार हो रही है जल्द ही अवैध अतिक्रमण ढहा दिया जावेगा।कोई भी कितना प्रभावसाली क्यो न हो।
नोडल अधिकारी के आदेश का दिखा असर मदरसा टोला के मालिन बस्ती से निकला गया गंदा पानी
जरवल।ग्यारह जुलाई को कुछ लोगो ने कस्बे के मदरसा वार्ड के मालिन बस्ती के चिड़ीमार मोहल्ले मे सड़को पर गन्दे पानी के भराव की शिकायत नोडल अधिकारी अनीता सिंह से की थी जिसे संज्ञान मे लेते हुए निकाय की चेयरमैन तस्लीमबानो के साथ अधिशाषी अधिकारी देव कुमार ने पंपिंग सेट से साफ करवा दिया निकाय प्रशासन की इस पहल को लेकर उक्त वार्ड के लोगो ने निकाय प्रशासन की प्रसंसा भी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन