
–
मैनपुरी- सूवे की सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने नोएडा से लखनऊ जाते समय आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा पर रुककर जिला के विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता की। उन्होने अधिकारियों को बेहतर बिजली आपूर्ति देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया और कहा कि एक सप्ताह बाद वह फिर आएंगे और किसी एक बिजली घर का निरीक्षण कर यहां की विद्युत वितरण व्यवस्था का जायजा लेंगे। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ऊर्जा मंत्री का स्वागत भी किया गया।
जिला के अधिकारियों से ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी उपखंडों के एसडीओ, अवर अभियंता, टीजी-2, फीडर लाइनमैन, संविदाकर्मियों के कार्यो की समीक्षा अक्तूबर के कार्यो के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं। इन अधिकारियों, कर्मचारियों को काम के आधार पर प्रोत्साहित किया जाएगा और जो लापरवाह मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों को विभाग से हटाया भी जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने जिला के विद्युत अधिकारियों को आठ सूत्रीय बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए और कहा कि इन बिंदुओं पर विभाग कार्य योजना बनाकर काम करे। एक सप्ताह बाद वह खुद आकर बताएं गए कार्यो की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अधिशासी अभियंता जीसीएल भटनागर, उप खंड अधिकारी रजत शुक्ला, अवर अभियंता देवकीनंदन ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया गया।
ऊर्जा मंत्री ने यह दिए बिंदु
उपभोक्ता से बिल जमा कराने के लिए कहें, इसके बाद काटे कनेक्शन, एक लाख से अधिक के बकाएदारों से मुलाकात करें, फिर काटे कनेक्शन, तीन महीने तक बकाएदारों को डोर-टू-डोर मिलें, जमा कराएं बिल, संविदाकर्मियों के पास भी बकाएदारों की सूची उपलब्ध कराई जाए, बड़े बकाएदारों से जेई, एसडीओ संयुक्त रूप से संपर्क करें, उपभोक्तावार सूची प्रत्येक उपकेंद्र पर उपलब्ध कराई जाए, एसडीओ और अवर अभियंता अप्रैल से अक्तूबर के कार्यों की डिटेल तैयार करें, अवर अभियंता का व्यवहार कैसा है, इसकी जांच भी होगी