Eng vs Ban : बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, जडेजा ने झटके 2 विकेट

वर्ल्ड कप 2023 में भारत-बांग्लादेश मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं। तौहीद हृदॉय और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं।

लिट्टन दास 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। यह जडेजा का दूसरा विकेट है। उन्होंने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (8 रन) को भी आउट किया। मेहदी हसन मिराज (3 रन) को मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। तंजिद हसन (51 रन) कुलदीप यादव का शिकार बने।

लिट्‌टन दास की 62 बॉल पर फिफ्टी

ओपनर लिट्टन दास ने वनडे करियर की 12वीं फिफ्टी पूरी की। वे 82 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौकों के सहारे 80.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

तंजिद ने 41 बॉल पर पूरा किया पहला अर्धशतक

ओपनर तंजिद हसन ने 41 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 41 बॉल पर वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। वे 43 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए।

तंजिद-लिट्‌टन ने दिलाई मजबूत शुरुआत

ओपनर तंजिद हसन तमीम ने लिट्‌टन दास के साथ बांग्लादेशी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 88 बॉल पर 93 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तंजिद को LBW किया। कुलदीप ने वर्ल्ड कप में छठा विकेट लिया है।

पंड्या चोटिल, कोहली बॉलिंग करने आए

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उनकी जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में बॉलिंग की है। कोहली ने 3 बॉल पर 2 रन दिए। मिली जानकारी के अनुसार, पंड्या इस मुकाबले में बॉलिंग और फील्डिंग करने नजर नहीं आएंगे।

पावरप्ले- बांग्लादेश की शानदार शुरुआत, 63 बनाए

ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: तंजिद हसन- 51 रन: 15वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप ने LBW कर दिया।
दूसरा: नजमुल हसन शांतो- 8 रन: 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया।
तीसरा: मेहदी हसन मिराज- 3 रन: 25वें ओवर की पहली बॉल पर सिराज की बॉल पर विकेटकीपर केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा।
चौथा: लिट्‌टन दास- 66 रन: 28वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने गिल के हाथों कैच कराया।

चोटिल शाकिब की जगह शांतो कर रहे हैं कप्तानी

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हैं। वो आज नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हुसैन शांतो टॉस कराने आए। शाकिब की जगह टीम में नसुम अहमद को मौका दिया गया है। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें