शादी वाले घर में घुसकर नामजदों ने की दहेज के सामान की तोड़फोड़ व बरातियों तथा घरातियों से मारपीट

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव बवनहार में मामूली कहासुनी को लेकर शादी वाले घर में घुसकर नामजदों ने दहेज के सामान की तोड़फोड़ कर बरातियों तथा घरातियों से लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिससे एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। कोतवाली में आठ नामजदों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बवनहार में मंगलवार शाम को कुमारी ममता पुत्री कालीचरण अहेरिया की शादी थी बारात प्रदीप कुमार पुत्र विजय बहादुर गांव विष्णु दास ब्लॉक मुरसान से आई थी। रात्रि में बारात धूमधाम से चढ़ी। सुबह होते ही कुमारी ममता के साथ प्रदीप कुमार के फेरे पड रहे थे। तब दुल्हन के जीजा शिवकुमार शौच करने के लिए खेतों की तरफ गए। उसी दौरान उनकी दूसरे गांव के लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद नामजद शादी वाले घर में घुस आए और दहेज के सामान को तोड़ते हुए घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। गांव बमनहार निवासी कु ममता पुत्री काली अहेरिया ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि बुधवार की सुबह 7 बजे करीब उसका जीजा शिवकुमार खेत में शौच करने को गए थे। इस बीच उनकी दूसरे गांव के लोगो से कहा सुनी हो गई और वह घर लौट आए। उसी दौरान साढ़े आठ बजे गांव बहादुरगढ़ी गढ़िया इकबालपुर निवासी हरिकेश रामकेश पुत्रगण होरीलाल, सालिकराम पुत्र लटूरी सिंह, गजराज, योगेश पुत्रगण सालिकराम, योगेश पुत्र शालिग्राम विष्णु पुत्र हुब्बलाल, भोला पुत्र सर्वेश, रामनाथ पुत्र रामखिलाड़ी लाठी-डंडों एवं सरिया से लैस होकर घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए दहेज में दिये गये सामान को लाठी-डंडों से तोड़ दिया। अलमारी, बेड, बर्तन, कुर्सी आदि को चकनाचूर कर दिया। पीड़िता के पिता, जीजा, बहन चंद्रवती, भाई सतीश, दिनेश पर प्रहार कर दिया। जिससे चारों लोग लहूलुहान हो गए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना प्रारंभ कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें