कानपुर नगर में पांच घंटे भारी वाहनो का प्रवेश रहा वर्जित

कानपुर । घाटमपुर नगर में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पांच घंटे का रूट डायवर्जन प्लान बनाया है। इस दौरान यहां से सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही गुजर सकेंगें। सुरक्षा के चलते सर्किल फोर्स मंदिर परिसर में तैनात हैं। यहां पर दीप दान कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ मां कूष्मांडा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचती है। जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम पुरे कर लिए है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी शक्ति पीठ मंदिर में दीप दान कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। यहां पर दीप दान कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

दीप दान के मद्देनजर प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट, लाखों की संख्या में पहुंचते है भक्त

भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाइवे पर रूट डायवर्जन किया गया हैं। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घाटमपुर नगर में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए पाबंदी रहेगी। जिसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। कानपुर – सागर हाइवे पर हमीरपुर से आने वाले वाहनों को सजेती के आनूपुर मोड़ से डायवर्ट कर जहानाबाद की ओर भेजा जाएगा। वही कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पतारा क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित चीनी मील रोड से रूट डायवर्ट रहेगा। इस डायवर्जन के दौरान यहां से इमरजेंसी वाहन व छोटे वाहन निकल सकेंगें। इस दौरान यहां से भारी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होंगी। बताया कि पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह दीप दान के कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रही हैं।

घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि दीप दान के मद्देनजर भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। जो दीप दान के दौरान मंदिर परिसर में जगह-जगह पर तैनात रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें