
- अभियान में खुलकर उड़ाई गईं कोरोना प्रोटोकाॅल की धज्जियां
- अभियान में शामिल किसी ने भी नहीं लगा रखा था मास्क
मैनपुरी/घिरोर। नगर पंचायत घिरोर के अधिशासी अधिकारी सुभाषचन्द्र के नेतृत्व में गुरुवार को कस्बा में पॉलीथिन हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के विभिन्न दुकानदारों से 4500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस टीम में नगर पंचायत के ईओ सुभाष चन्द्र समेत लिपिक अतीक अहमद, हलीम, सुरेन्द्र आदि कर्मचारियों की मौजूदगी रही थी। लेकिन इन सब के बीच एक सफाई कर्मी अपने अधिकारियों को आईना दिखाने का काम कर रहा था। जहाँ नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ईओ सुभाषचंद्र अपनी पुरी टीम को लेकर पॉलिथीन हटाओ के तहत दुकानदारों के चालान काट रहे थे अकेला सफाई कर्मी मास्क लगाकर पूरी नगर पंचायत की टीम को आइना दिखा रहा था।
इससे पहले भी नगर पंचायत की अभी हाल में महिला शौचालय में पुरुष मूत्रालय को लेकर चर्चा में रहा था। यहां तो एक कहावत चरितार्थ हो रही है कि जिनके घर काँच के होते हैं, वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते। जरा कुछ अपने अधीनस्थ से ही कुछ सीख लो ईओ साहब। दुकानदारों को उस गलती का जुर्माना भरना पड़ रहा है जो जानबूझकर नहीं की जा रही बल्कि शाशन और प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते आज भी पॉलिथीन चलन में है। मगर आप तो सीधे सीधे सरकार के द्वारा जारी