प्रतापगढ़ में महामारी का कहर : जिले में मिले 290 नए संक्रमित, कोरोना से दो शिक्षको की मौत


प्रतापगढ़। शुक्रवार को जिले में 290 कोरोना मरीज पाये गए। इससे स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया। आज प्राप्त रिपोर्ट में 895 लोगों की जांच की गयी, जिसमे से 290 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार ऐक्टिव केसों की संख्या 1284 हो गयी है। होम ऐसोलेसन में 725 मरीज हैं। अब तक कुल जिले में 6981 लोग कोरोना संक्रमित हो चके हैं।

कोरोना से दो शिक्षक की मौत, टेªनों में मिले चार संक्रमित
प्रतापगढ़। इस बार कोरोना युवाओं को भी चपेट में ले रहा है। एक शिक्षक व एक शिक्षिका की कोरोना से मौत ने पूरे शिक्षक समुदाय को हिलाकर रख दिया है। प्राथमिक विद्यालय, कंजास, ब्लॉक मंगरौरा, प्रतापगढ़ की सहायक अध्यापिका प्रियंका सिंह का कोरोना से निकधन हो गया। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवैया कला, ब्लॉक-सण्डवा चंडिका, के शिक्षक बद्री नारायण पांडे का भी कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण देहांत हो गया। उधर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पद पदमावत व जनता एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों की कोरोना जांच में तीन यात्री पदमावत के तथा एक जनता एक्सप्रेस का यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें