
ईट निर्माता समिति ने दी 5100 रू0 की सहायता राशि
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। समाज शिक्षा संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बलिया से दिल्ली जा रही समान शिक्षा तिरंगा साइकिल यात्रा का इटावा आगमन पर जनपद ईंट निर्माता समिति, ने यात्रा का भावभीना स्वागत कर उन्हें सहायता राशि की चैक दी।
जानकारी देते हुए जनपद ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष कुमुदेश चन्द्र यादव एवं महामंत्री सुरेश कुमार अरोरा ने बताया कि राधेश्याम यादव के संयोजन में यह यात्रा एक देश – एक शिक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर अपनी मांगों को लेकर विभिन्न जनपद होते हुए दिल्ली जाएगी। सोमवार को जनपद आगमन पर यात्रा में शामिल राधेश्याम मौर्य, अरशद हिन्दुस्तानी, श्रवण मौर्य, रामशरण यादव, इं. संजय सिंह, अवनीश यादव आदि का कचहरी परिसर में ईट निर्माा समिति समिति द्वारा स्वागत सत्कार करते हुए 5100 रू. की सहायता राशि भी प्रदान की है। बताया कि ईट निर्माता समिति व्यवसाय के साथ आम जनमानस के लिए सदैव अग्रणी रही है। इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण यादव, कार्यालय मंत्री राकेश कुमार जैन सहित अन्य भट्टा व्यवसायी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अंत में यात्रा संयोजक द्वारा अपनी मांगयुक्त ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।