
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन बैग फ्री दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद के सौजन्य से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रों को कपड़े के बैग वितरित किए गए।
सोमवार को मुस्लिम इंटर कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पॉलिथीन बैग फ्री दिवस पर प्रधानाचार्य मास्टर मज़हर नामी की अध्यक्षता में प्रतिबंधित पॉलिथीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन मास्टर नवेद अहमद ने किया। विशिष्ट अतिथि पालिका की अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता रही। इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्रयोग हेतु कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्रों के बीच एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान छात्र मनीष, द्वितीय स्थान मौ उमर व तृतीय स्थान छात्र अयान ने प्राप्त किया। तीनों छात्रों को पालिका की अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्येक्रम को सफल बनाने मैं मास्टर मोहतशिम, मो हारून व नौशाद अख्तर का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर पालिका के अवर अभियंता अनुराग कमल, प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा, सफाई लिपिक एवं लेखाकर सुरेन्द्र सिंह, कर निरीक्षक ज्ञानेश्वरानन्द, शहज़ाद आलम, मुस्तकीम व नासिर मौजूद रहे।