सेनेटाइज़ेशन व सोशल डिस्टन्सिंग के साथ पीलीभीत में यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू

पीलीभीत . शासनादेश के अंतर्गत कोरोना  लॉक डाउन 3  के चलते यू पी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज पुनः शुरू हो गया  यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश ने बताया कि पीलीभीत जिले के कुल 355 अध्यापक  और अध्यापिकाएं सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक दो मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी चेक करेंगे      विस्तृत जानकारी देते हुए डी आई ओ एस ने बताया कि दोनों मूल्यांकन केंद्रों ड्रमंड राजकीय इण्टर कॉलेज और राजकीय बालिका विद्यालय पीलीभीत को कोविद 19 के कारण पूर्ण रूप से सेनेटाइज़ कराया जा चूका है तथा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है एवं परीक्षकों को मास्क का प्रयोग करते हुए ही केंद्रों में आने कि अनुमति दी गई है.

उन्होंने बताया यहाँ बिभिन्न विषयों की आगामी दस दिनों में  कुल एक लाख सड़सठ हज़ार एक सौ छियालीस कॉपियां जांचे जाने का लक्ष्य है   जिसके  चलते आज पहले दिन ड्रमंड कालेज में कुल 159  परीक्षकों ने 4810  तथा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में 196 परीक्षकों ने 4918  कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य किया I यद्यपि प्रथम चरण में 16  और 17 अप्रैल को भी मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया था परन्तु लॉक डाउन 2 के चलते उसे शासन द्वारा रुकवा दिया गया था उन्होंने बताया कि परीक्षकों कि सुबिधा के चलते उनको फोटो पास जारी कर दिये गए हैं   तथा बोर्ड मानकों के अनुरूप ही उनसे मूल्यांकन कराया जा रहा है

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें