
जिले में स्वास्थ्य सेवाएं भी हो सुदृढ़: केशव प्रसाद मौर्य
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य, ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर एवं सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण उ0प्र0 शासन द्वारा आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यांं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पूर्ण मानक एंव गुणवत्ता के आधार पर संचालित करें और कोई भी पात्र व्यक्ति जनहित की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मूल मंशा है कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पहुंचे और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित होने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजनौर को सभी क्षेत्रों में नंबर एक पर रखने के लिए कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान बंधुओं की समस्याओं के समाधान के प्रति अति संवेदनशील व निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर और अद्यतन बनाए रखें, दवाईयों की उपलब्धता में कमी न आने पाए और आयुषमान योजना का लाभ सरकारी एवं गैरसरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गन्ना किसानों के भुगतान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गन्ना किसानों को समयान्तर्गत शत-प्रतिशत भुगतान किया जाए। उन्होंने समय से भुगतान न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों को गति देने में जनप्रतिनिधियों के अनुभव व बहुमूल्य सुझावों का उपयोग किया जाए। उन्होंने किसानों को आवश्यकतानुसार बिजली सप्लाई करने, विद्युत कनेक्शन न काटने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये साथ ही माह में शत-प्रतिशत और मानक के अनुरूप खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित आवास एवं सुविधाएं यथाशीघ्र संबंधितों को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को आवास आवंटन में पारदर्शिता बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बिजनौर प्रदेश में अपना विशिष्ट स्थान व पहचान रखता है और जिले में निवेश का माहौल है, इस माहौल के दृष्टिगत नवाचार करें तथा ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से जनपद में हुए एमओयू को धरातल पर लाया जाए। उन्होने सार्वजनिक भूमि, चारागाह, एवं चकमार्गों को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशों का अक्षरतः पालन किया जायेगा।उन्होंने ग्राम्य विकास, डूडा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एंव रसद, गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति, गेहूं क्रय की स्थिति, वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की समीक्षा, चिकित्सालय में स्टाफ की उपलब्धता, हर घर नल से जल सहित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता एंव मानक के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर राज्यमंत्री सहकारिता विभाग उ0प्र0 जे0पी0एस0 राठौर, विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मिकी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बौरा, अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविन्द कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, पीडी-डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।