
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।विवेक काॅंलेज के बी0बी0ए0 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। एम0जे0पी0 रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के बी0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में पल्ल्वी सिंह ने 79.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हर्ष त्यागी ने 78.14 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं देवांश वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रबंधन विभाग के प्राचार्य डाॅ0 सर्वेश कुमार शीतल ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि बी0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल घोषित किये गये है।

महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री अमित गोयल ने शिक्षकों एवं छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होने बताया कि महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। महाविद्यालय के सचिव श्री दीपक मित्तल ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं का संचालन छात्रों के परीक्षा परिणाम को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थीयों को परीक्षा में सफलता के लिए कडे परिश्रम की आवश्यकता होती है।
महाविद्यालय के निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ जीवन में अपने व्यवहारिक ज्ञान को भी बढाना चाहिए। महाविद्यालय के काॅडिनेटर डाॅ0 हितेश शर्मा ने कहा कि अनुशासन के द्वारा बी0बी0ए0 जैसे पाठ्यक्रमों में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
