गर्मी में विधुत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कवायद शुरु

  • विद्युत विभाग 33 केवी लाइन पेट्रोलिंग के साथ कर रहा लाइन दुरुस्त
    मैनपुरी। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिला में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने कवायद शुरु कर दी है। जिला के लोगो को बिना रुकावट के बिजली मिले इसके प्रयास में हाईटेन्शन लाइनों को दुरुस्त कराया जा रहा है।

गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली देने के लिए विद्युत विभाग हर चुनौती को झेलने के लिए तैयार है। निर्वाध बिजली देने के लिए विद्युत टीमो द्वारा 33 केवी लाइन की लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही टीमो द्वारा विद्युत लाइनों को छू रही पेड़ों की टहनियों को भी कटा जा रहा है। तथा जनपद में लगे परिवर्तकों की साफ सफाई के साथ मरम्मत कार्य भी कराया जा रहा है। उपकेन्द्रो पर स्थापित परिवर्तको की अर्थिग में नमी के लिए दिन में चार से पांच बार पानी डालने का काम शुरु कर दिया गया है।

अतुल अग्रवाल अधिशाषी अभियंता विद्युत मैनपुरी
जनपद के लोगांे को बिना रुकावट के बिजली मिले इसके प्रयास कराए जा रहे हंै। सभी लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। परिवर्तकों का भी स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में है। परिवर्तक के फुंकने पर उपभोक्ताओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैनपुरी के उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली मिले यह उनकी प्राथमिकता में शमिल है।