हरदोई में अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर लगाई गई प्रदर्शनी

हरदोई : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, कलेक्ट्रेट के स्वामी विवेकानंद सभागार और जिले के सभी बूथों और मंडलों पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। भाजपा कार्यालय पर अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अटल जी ने हमेशा देश हित को सर्वोपरि रखा। चाहे अंतरराष्ट्रीय दबाव हो या राजनीतिक गठबंधन की मजबूरी, उन्होंने देश के विकास में आने वाली सभी बाधाओं को पार किया। अटल जी का व्यक्तित्व इतना सशक्त था कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन अपने विचारों से समझौता नहीं किया। उनकी सरकार के कुछ फैसले इसके उदाहरण हैं। अटल सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा दिया, विनिवेश की शुरुआत की और संचार क्रांति का दूसरा चरण भी अटल राज में ही शुरू हुआ। इसके अलावा सर्वशिक्षा की भी शुरुआत की गई। अभियान, पोखरण परीक्षण, पोटा कानून जैसे फैसले लेकर अटल सरकार ने देश को मजबूत बनाने का काम किया।

राज्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी को एक दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने समावेशी शासन के महत्व को समझा और विभिन्न विचारधाराओं और समुदायों के बीच की खाई को पाटने के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने उपस्थित लोगों से उन मूल्यों पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि वाजपेयी जी हमेशा किस बात के लिए खड़े रहे – ईमानदारी, दृढ़ता और राष्ट्र के कल्याण के लिए गहरी प्रतिबद्धता और उम्मीद जताई कि उनकी विरासत सभी के लिए मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम करेगी।जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि 25 दिसंबर का यह दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनता के लिए सुशासन का अटल दिवस है। पूरा देश अपने भारत रत्न अटल को एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहा है जिन्होंने अपनी सौम्यता, सादगी से भारत को गौरवान्वित किया और अपनी सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के दिलों में जगह बनाई। पूरा देश उनके योगदान के लिए कृतज्ञ है। उनकी राजनीति के लिए कृतज्ञ है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, राम बहादुर सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर देश की एक हजार एम-पैक्स, डेयरी एवं मत्स्य सहकारी समितियों का वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। जनपद मेगा इवेंट कार्यक्रम सहकारिता से समृद्धि के अंतर्गत 16 मत्स्य सहकारी समितियां, 5 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां, दौली की 1वी पैक्स सहकारी समिति का पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं जिला सहकारी बैंक द्वारा दो किसानों को केसीसी स्वीकृति पत्र मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल, विशिष्ट अध्यक्ष विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह द्वारा समितियों के सचिवों, अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा।

राज्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता से ही सच्चा सामुदायिक विकास संभव हुआ है। विधायक सवायजपुर ने कहा कि पिछले एक वर्ष में सहकारी बैंक ने जिले में समन्वित तरीके से काम किया है। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि जिला सहकारी बैंक जिले में समन्वित तरीके से काम कर रहा है। कार्यक्रम संयोजक एवं सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पिछले एक वर्ष में सहकारी बैंक के सदस्यों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है।कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में लोकभवन लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया जिसमें मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया है। सुशासन दिवस का उद्देश्य लोगों को उनके दायित्वों का बोध कराना है। ऐसा करना होगा।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों ही पूर्व प्रधानमंत्री का सम्मान करते थे। उन्होंने ही आज सड़कों के जाल की कल्पना की थी। सुशासन सप्ताह के दौरान सुशासन पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, ​​अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें