उत्तराखंड में हालात विस्फोटक, कोरोना के 20 नए केस, कुल संख्या 173 हुई


ऋषिकेश एम्स में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, डॉक्टरों ने कैंसर को बताया मौत की वजह

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में आज फिर उछाल आया है। आज कोरोना के 20 नए पॉजिटिव केस जांच रिपोर्ट के बाद उजागर हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 173 हो गई है। एम्स (ऋषिकेश) में भर्ती एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। एम्स में कोरोना मरीज की मौत का दूसरा मामला है। हालांकि एम्स प्रशासन का कहना है कि इन दोनों की मरीजों की मौत का कारण कोरोना नहीं बल्कि वह बीमारियां रहीं, जिनसे वे पहले से गंभीर रूप से पीड़ित रहे थे।

राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत के अनुसार राज्य में बीती देर रात से आज दोपहर तक कुल 20 नए मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अल्मोड़ा जिले के 3, चम्पावत जिले के 7, देहरादून जिले के 2, रुड़की (जिला हरिद्वार) का एक, नैनीताल जिले के 2, पिथौरागढ़ के 2 और उत्तरकाशी जिले के 3 मरीज हैं। ये सभी पुरुष हैं, जिनकी उम्र 22 से 54 साल के बीच है। अब तक कुल 56 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आज एम्स ऋषिकेश में हुई एक कोरोना मरीज की मौत के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि उसकी मौत कोरोना से नहीं हुई है। उसकी मौत एसोफैगस कैंसर से हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें