पूर्णिमा को हुआ बलदेव में मेला का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

  • प्रशासन ने परखी व्यवस्थाएं

बलदेव| पूर्णिमा के दिन सुप्रसिद्ध मेला का उद्घाटन बलदेव नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ मुरली लाल अग्रवाल, एडीएम योगानंद पांडे, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया| इसके बाद प्रशासन ने मेला में घूम कर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा मेले में मौत के कुआं का नजारा देख के कलाकारों का उत्साह वर्धन किया| वहीं श्री बलभद्र इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड के छात्रों का प्रशासन के द्वारा उत्साह वर्धन किया गया
बलदेव नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर मुरारी लाल ने कहा कि सुप्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज के प्राकट्य से जुड़ा हुआ है। इस मेला में मनोरंजन का साधन है घरेलू सामानों का बाजार है| यह मेला मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा से शुरू होता है। इसी दिन 443 वर्ष पूर्व श्री बलदेव जी श्री रेवती मैया का प्राकट्य मार्गशीर्ष शुक्ल 15 संवत 1638 ईसवी सन 1582 को हुआ था, उस समय श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभु के पौत्र गोस्वामी गोकुलनाथ ने पर्णकुटी में उक्त विशाल प्रतिमा श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की। एक वर्ष बाद नये मंदिर में संवत 1639 सन् 1583 को श्री बलदेव जी रेवतो मैया की प्राण प्रतिष्ठा की। पूजा व्यवस्था श्री गोस्वामी कल्याण देव जी को सौंपा। उनके वंशज आज भी व्यवस्था को निर्वहन कर रहे हैं। नया विशाल मंदिर का निर्माण दिल्ली के श्यामलाल सेठ ने कराया था, तभी से मेला प्राकट्य उत्सव से जुड़ा होने के कारण प्रतिवर्ष लगता है। मेले में लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। मेला लक्खी मेला के रूप में प्रसिद्ध है। इस मौके पर विधायक पूरन प्रकाश, सी.ओ. आलोक सिंह,नायब तहसील दार सविका शर्मा,ईओ सविता वर्मा,सुदीप अग्रवाल, सुधाकर उपाध्याय, बलदेव प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी एवम अग्निशमन उप निरीक्षक सहित आदि गणमान्य

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें