फर्जी काॅल सेंटर का पर्दाफास, तीन लड़कियों सहित 15 जाल-साज गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में इन्श्योरेंस पॅालिसी,लोन,शेयर मार्किट के नाम पर विभिन्न राज्यों की जनता से फर्जी खातों में पैसा जमा करा उनसे ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर वहां से 15 लांेगों का गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6लाख 30हजार रुपये की नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। यह गिरफ्तारी थाना इंदिरापुरम व नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिबार को देर शाम इंदिरापुरम शक्ति खंड में चल रहे एक फर्जी काॅल सेंटर से की गयी है।

एएसपी अर्पणा गौतम ने थाना इंदिरापुरम में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि एक सूचना पर थाना इंदिरापरुम एव ंनोएडा जिले के थाना बिसरख पुलिस के साथ मिल कर शक्ति ख्ंाड-दो इंदिरापुरम की गली 11 में चल रहे एक फर्जी काल सेंटर पर छापा मारा गया जहां से तीन लड़कियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जो दिल्ली एनसीआर में इन्श्योरेंस पॅालिसी,लोन,शेयर मार्किट के नाम पर विभिन्न राज्यों की जनता से फर्जी खातों में उनसे पैसा जमा करा ठगी कर रहे थे।

जिनके कब्जे से 36 मोबाईल फोन, 28 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 9 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, 4 वोटर आई कार्ड, 9 चैक व पासबुक तथा ठगी के 6लाख30हजार रुपये बरामद हुए हैं गिरफ्तार लोगों के नाम सोनू गिरी पुत्र देवेन्द्र गिरी निवासी ग्राम रोगन-2 नियर धनी सिंह मन्दिर व थाना जहांगीराबाद बुलदंशहर हाल निवासी ,-278 न्यू अशोक नगर दिल्ली, विक्की धवन पुत्र विजय धवन निवासी मकान संख्या1812 जवाहर कालोनी एनआईटी फरीदाबाद थाना सारन फरीदाबाद हरियाणा,राकेश पुत्र इन्द्रसेन निवासी जजुरारी पोस्ट रुद्रपुर थाना रुद्रपुर उत्तराखंड हाल निवासी सी-128 न्यू को.डली दिल्ली,प्रिंस वर्मा पुत्र नरेश वर्मा निवासी पुराना शहर चक महमूद बरेली हाल निवासी ग्राम बरामपुर नियर ,एनएच-24 थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद,रवि कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निासी एक्स-3/16 गली न0-6 ब्रहमपुरी दिल्ली,मौहम्मद कासिम पुत्र जावेद आलम निवासी सबलपुर बीतरा थाना नांगल जिला बिजनौर हाल निवासी दूसरा पुस्ता नूरानी मस्जिद के पास खोडा थाना खोडा जनपद गाजियाबाद,अनस मिर्जा पुत्र बदर बैग निवासी मौहल्ला चाहशीरी बी-21 बिजनौर हाल निवासी खोडा कालोनी पहला पुस्ता थाना खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद, सूर्याकान्त पुत्र सुनील कुमार निवासी मौहल्ला कैलाशपुरी बहसुमा थाना बहसुमा जिला मेरठ हाल निवासी वाजिदपुर सेक्टर-62 नोएडा जनपद गाजियाबाद,शिप्रान्सु यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम गथुर्रा पोस्ट जोगाई थाना पिलवा जिला एटा हाल निवासी खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद,शोएब खान पुत्र मतीन अहमद निवासी सी-182/20 गली न0-2 चैहान बांगर थाना बलराम सीलमपुर दिल्ली,संजय पुत्र रमेश निवासी 4/46 साकेत ब्लाॅक मंडावली गली 4 थाना मंडावली दिल्ली,कपिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी 775 हिमांचल मौहल्ला थाना मंडावली फाजलपुर दिल्ली के अलावा तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया हैं।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह के लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं जो एनसीआर दिल्ली में आफिस बनाकर लोगों से पालिसी व पैसो को शेयर मार्किट में लगाने के नाम पर धोखाधडी करते है तथा फर्जी आईडी से मोबाईल,बैंक खातो आदि का प्रयोग करते हंै। जिनके द्वारा करीब 500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधडी करना प्रकाश में आया है। यह गिरोह सम्बन्धित कम्पनियों से डाटा खरीद कर  लोगों को काल करके उनसे पालिसी व शेयर मार्किट के नाम पर धोखाधडी करते थे। इनके द्वारा भटिंडा पंजाब के रहने वाले हरजीत सिंह सरदार को एलआईसी व शेयर मार्किट में पैसे लगााने व ज्यादा लाभ देने के नाम पर झांसा देकर अलग-2 बैंक खातो में पैसा जमा करा लिये थे

जिसके सम्बंध में हरजीत सिंह सरदार द्वारा थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर परभादवि की धारा 420 में अभियोग पंजीकृत कराया था। इस गिरोह के पास से36 मोबाईल फोन, 28 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 9 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, 4 वोटर आई कार्ड, 9 चैक व पासबुक तथा ठगी के 6लाख30हजार रुपये,काल डाटा सीट,चार रजिष्टर आदि बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार करने बाली टीम में थानाध्यक्ष बिसरख मनोज पाठक,थानाध्यक्ष इंदिरापुरम संदीप कुमार सिंह,एसआई लंजनी सिंह,रामगोपाल,शीलेश कुमार,बलजीत आदि थे।

फोटो कैप्शन-फर्जी काल सेंटर से पकड़े गये जाल साज और उनसे बरामद सामान। फाइल एफ.1