डंकी का प्रोमो देखते ही चौंक उठी फराह खान, बोली- शाहरुख ने तो…

इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी सक्सेसफुल फिल्में दे चुके शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म काे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। इसकी कहानी कुछ ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो US जाना चाहते हैं।

शाहरुख बोले वो इस रोल में फिट नहींं: फराह

अब एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले शाहरुख को ऐसी ही एक स्क्रिप्ट ऑफर की थी। हालांकि, शााहरुख ने इसे यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि वो इस रोल में फिट नहीं बैठेंगे क्योंकि वो यंग नहीं हैं। फराह ने यह किस्सा शेयर कर कहा, ‘मैंने जब डंकी का प्रोमो देखा तो मैं चौंक गई। इसकी कहानी मेरी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के पहले वर्जन जैसी ही है, जिसे शाहरुख ने रिजेक्ट कर दिया था।’

शाहरुख ने रिजेक्ट कर दिया था ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का पहला वर्जन

फराह ने आगे बताया, ‘मैंने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का जो पहला वर्जन लिखा था तब इस फिल्म की कहानी 4 ऐसे लड़कों पर बेस्ड थी जो अमेरिका जाना चाहते थे। शाहरुख को फिल्म का वो वर्जन पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं इस किरदार में काफी बूढ़ा दिखूंगा, यह किसी यंग लड़के का रोल है।यह मेरे लिए यह काफी स्ट्रेंज है क्योंकि अब मैं ‘डंकी’ का प्रोमो देख रही हूं। मेरी कहानी ‘डंकी’ से काफी हद तक मिलती हुई थी।’

क्या ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ का दूसरा वर्जन है ‘डंकी’!

डंकी के प्रोमो को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में एक ऐसे ग्रुप की कहानी है जो बस US पहुंचना चाहते हैं। फिर भले ही इसके लिए उन्हें गलत तरीका अपनाना पड़े। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ‘डंकी’ राजकुमार हिरानी की ही दूसरी फिल्म ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ का दूसरा वर्जन है। यह फिल्म कभी संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ बनाई जानी थी, पर कभी बन नहीं पाई।

‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने की थी वर्ल्डवाइड 408 करोड़ की कमाई

फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 2014 में रिलीज हुई थी। यह ‘पीके’ के बाद उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 408 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें