
गोरखपुर। पूर्व मुख्यालय के चार वरिष्ठ गार्ड के एम सिन्हा, आर वी कुमार,नागेंद्र सिंह एवं बी एम त्रिपाठीके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया गार्ड कौंसिल के संरक्षक एस सी त्रिपाठी ने किया ।
गोरखपुर पूर्व मुख्यालय के गार्डो ने सेवानिवृत्त साथियों को अटैची, अंग वस्त्र देते हुए शाल एवं सम्मान पट्ट ओढ़ाकर कर माल्यार्पण करते हुए उनका सम्मान किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में एससी त्रिपाठी ने समारोह के आयोजकों को गोरखपुर पूर्व की परंपरा को बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वैसे तो समय बहुत कठिन आ रहा है परंतु गार्डों को अपनी एकता बनाए रखते हुए उनका सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।
सभा का संचालन मुख्यालय के वरिष्ठ गार्ड नसीमुर्रहमान ने किया। उपस्थित गार्डों नें सेवानिवृत्त गार्डों के भावी जीवन के सुखमय एवं मंगलमय होने की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर टीआई राजीव पांडेय, गार्ड आरके श्रीवास्तव, अशोक कुमार, नरेंद्र शर्मा, चंद्रभानन, धीरेंद्र सिंह, गोविंद पांडेय, टीके चौबे, एमके शर्मा, एसके यादव, एके शर्मा, पारस ठाकुर, धनेश मल्ल ,पीके तिवारी, एके सिंह, एके उपाध्याय, विशाल कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, अरशद हुसैन, एचपी वरुण, एमसी वैश्य, अनिल कुमार, पीके सिंहा, आरके सिंह, आरके मिश्रा, डीबी यादव, जटाशंकर दुबे, धर्मराज सिंह, एमके पांडेय, मुकुल ठाकुर, रौशन कुमार, मुख्तार आलम, सेवानिवृत गार्ड ओपी मिश्रा, बीबी मिश्रा, पीवी श्रीवास्तव, एसएन सिंह, टीपी श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, वाईएन तिवारी, वीके सिंह, श्रवण कुमार, अतीक अहमद आदि गार्ड उपस्थित रहे।
Attachments area