मैनपुरी में आलू की खेत की रखवाली कर रहे किसान की मौत

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी। खेत में सो रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मौत जहरीले सर्प के काटने से हुई है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान की मौत के कारणों को जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। किसान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना भोगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया गोविंदपुर की है।

जानकारी के अनुसार गढ़िया गोविंदपुर निवासी किसान शिववीर पुत्र जयसिंह खेतों में झोपड़ी डालकर अपने खेतों की रखवाली करने के लिए वहां पर सो रहे थे। रात में जैसे ही मौसम खराब हुआ तो वह खेत में पड़ी आलू की फसल को ढांक रहे थे। उसी दौरान उन्हें किसी विषैले सांप ने काट लिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें