कृषि कानून के खिलाफ टोल प्लाजा पर किसान नेताओ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ की गर्जना

हलकान रहा प्रशासन किसान नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कैसरगंज/बहराइच। तहसील मुख्यालय से चंद दूरी पर किसानों ने कैसरगंज टोल प्लाजा पर धरना देकर कृषि कानून वापस लेने की मांग की बताते चले केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों का आंदोलन तूल पकड़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान  पर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बहराइच में किसानों ने कैसरगंज टोल प्लाजा पर  प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। बहराइच में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा और महासचिव मोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कैसरगंज  टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को सौंपा। सरकार के निर्देश पर  टोल प्लाजा कैसरगंज पर भारी पैमाने पर पुलिस और पीएसी  की तैनाती कर दी गयी,जिससे हाइवे पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।