किसान दिवस 18 जनवरी को, किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के अपील

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। जिला कृषि अधिकारी के अनुसारमुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के द्वारा प्रदेश के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को ‘‘किसान दिवस‘‘ का आयोजन प्रस्तावित है। जिसके परिपालन में माह जनवरी 2024 का किसान दिवस 17 जनवरी को प्रस्तावित है, परन्तु 17 जनवरी को गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती का राजकीय अवकाश होने के कारण 17 जनवरी को प्रस्तावित किसान दिवस का आयोजन 18 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को विकास भवन, बिजनौर के सभाकक्ष में पूर्व निर्धारित समय पूर्वान्ह 12.00 बजे से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।
अतः समस्त कृषक बन्धुओं से अपील है कि 18 जनवरी को आयोजित किसान दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करने का कष्ट करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें