किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही सरकार: अहलावत
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) की सैनी बिजलीघर पर सभा हुई। किसानों ने यहां विद्युत मीटर लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने कहा, किसान, मजदूर को तो सरकार कुछ नहीं दे रही है, पूंजिपतियों के लोन माफ और अन्य सुविधाएं देती है। किसानों पर बैंकों व गन्ना समिति के द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं। ये सब बर्दास्त नहीं होगा। किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, एक तरफ तो सरकार बोल रही है, किसानों को बिजली फ्री दी जाएगी तो मीटर क्यों लगा रहे है? पराली जलाने के नाम पर प्रदूषण का ठीकरा किसानों के ऊपर फोड़ा जा रहा। किसानों की ट्यूबवेलों पर मीटर लगाया, बकाया पर बिजली के कनेक्शन काटे गए या बैंकों व समिति द्वारा नोटिस भेजे गये तो किसान शासन-प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। मेरठ जिले की किनौनी, मोहिद्दीनपुर गन्ना मिलों ने 250 करोड़ का पिछला भुगतान आज तक नहीं किया है। कहा, गन्ना पर्ची पर 400 रुपए कुंतल का रेट डाले जाए। इस मौके पर जयदीप, सचिन, राहुल, अरविंद, संजय, साजिद, इस्लामुद्दीन, सान,ू नितिन, रविंदर, निक्की, अंकुर, योगेश, कुशल, अर्जुन, प्रमोद, अजय, मोहित, विनय, वीरेंद्र, कपिल, यशवीर, वीरपाल, निखिल, सतपाल, बिजेंदर आदि मौजूद रहें।