
भास्कर ब्यूरो
बिजनौर। राजस्थान के अलवर में किसान मेले में राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद जनपद भर के किसानों में आक्रोश है। गुस्साए किसानों ने जनपद में कई स्थानों पर चक्का जाम कर दिया।
शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर अचानक हमला हो गया, जिसके बाद चिल्ला, टिकरी एवं सिंधु बॉर्डर पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया। वही जनपद बिजनौर में भी कई स्थानों पर चक्का जाम किया गया। झालू के गोल बाग चैराहे पर हल्दौर ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार व सुनील कुमार के नेतृत्व में किसानों ने हाइवे जाम कर दिया। बाद में हल्दौर कोतवाल सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपकर जाम समाप्त किया गया।