आवारा पशुओं से आजिज किसान नेताओ ने जरवल मे काटा हंगामा 

जरवल ( बहराइच ) मंगलवार को देर शाम तक भाकियू(राजनैतिक) के बैनर तले सैकड़ो किसान नेताओ ने जनहित की पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर विकास खण्ड जरवल परिषर मे जैम कर हंगामा काटा तथा एक ज्ञापन बीडीयो के प्रतिनिधि एन आर पी बाबू को सौंपा।कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनि.के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा तथा संचालन पुत्ती लाल द्वारा किया गया।किसान नेताओ ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है छुट्टा जानवर बेखौफ होकर किसानों की फसल को नुकसान कर रहे हैं न तो गौशाला की समुचित व्यवस्था है न कांजी हाउस की जिसपर सरकार ध्यान नही दे रही है।नेताओ ने कहा ग्रामीण क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था चौपट है मच्छरों की भरमार है लेकिन गाँवो मे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नही रहा है।
किसान नेताओ ने कहा आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुष्टाहार खुलेआम बेच रही कोई कोई रोकने वाला नही है।कालाबाजारी कोटेदारों के द्वारा हो रही है कोई अंकुश नही है बढावली के माजरा परानापूर्वा मे पुराने लकड़ी के जर्जर तार मौत का कारण बन रहा है गाँव मे रास्ते पर गढ्ढ़े बना दिए गए हैं यदि समस्या का समाधान जल्द न हुआ तो किसानों का उग्र प्रदर्शन भी होगा।इस अवसर पर इस अवसर पर किसान नेता बाबादीन चौहान, शिव प्रसाद सोनी ,रंजना चौहान, बाबादीन गुप्ता आदि सैकड़ो किसान नेता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें