मांट मूला के धरने को किसान यूनियन का मिला समर्थन

तहसीलदार के साथ समझौता वार्ता हुई विफल

भास्कर समाचार सेवा नौहझील-ग्राम पंचायत की सरकारी जमीनों व गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन को अब भारतीय किसान यूनियन का भी समर्थन मिल गया है।उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चल रहे धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन रविवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने धरना स्थल पर जाकर किसानों के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि जब तक अवैध कब्जे नहीं हटते हैं तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और सोमवार को उनके संगठन के तमाम कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।
इसके बाद भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष तेज बहादुर सोनी,राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रचार मंत्री करुआ सिंह,जिले के वरिष्ठ सलाहकार रोहिताश चौधरी आदि धरना स्थल पर पहुंचें। और धरना पर बैठे लोगों में उत्साह का संचार किया,वहीं भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति पूर्व में ही धरना प्रदर्शन को समर्थन दे चुकी है।
रविवार को धरना स्थल पर राजू चौधरी,लोकेंद्र चौधरी,क्षेत्रपाल निषाद,चतुर्भुज निषाद,टीकम चन्द्र रावत,सोनू पटवारी,अफसर खान, पप्पू बोहरे प्रधान,मोटू चौधरी,भूरा ठेनुया, राजपाल शर्मा,ओमप्रकाश सिंह,प्रेम सिंह,गुड्डू प्रधान आदि मौजूद रहे।

तहसीलदार के साथ वार्ता विफल

रविवार शाम को तहसीलदार मनीष भदौरिया धरना स्थल पर पहुंचें और धरनारत लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि टीम लगातार काम कर रही है,सोमवार को पुनः राजस्व व सर्वे विभाग की टीम आठ सदस्यीय टीम मौके पर जाकर जांच करेगी और जमीनों की नाप जौख करेगी।पर इससे लोग संतुष्ट नहीं हुए,ग्राम प्रधान मोरमुकुट चौधरी का कहना था,कि जब तक सभी अवैध कब्जे हट नहीं जाते तब तक धरना चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि तहसीलदार प्रशासन अवैध रूप से कब्जाई जमीन पर खड़ी फसल को अपनी सुपुर्दगी में लेकर कटवाए। या ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें