फर्रुखाबाद : अगर लगी फरियादियों की भीड़, तो लापरवाह लेखपालों की खैर नहीं- एडीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कायमगंज- फर्रुखाबाद । नव वर्ष 2023 में आयोजित हुए पहले संपूर्ण समाधान दिवस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति न्यायिक एक्शन में दिखाई दिए। फरियादियों की लगी भीड़ की ओर देखकर जब उन्हें पता चला कि अधिकतर समस्याएं अवैध कब्जे तथा कुर्रा, हिस्सा एवं विरासत दाखिल खारिज आदि राजस्व से जुड़ी हुई हैं। तो उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि फरियादियों की भीड़ आगे चलकर दिखाई दी, तो लापरवाह लेखपालों पर कार्यवाही होगी। उन्होंने समय से समस्याओं का निष्पादन ना करने वाले लेखपालों के वेतन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया। पूछे गए प्रश्न के उत्तर में एडीएम श्री प्रजापति ने कहा कि लेखपालों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसी समय में जांच कर सही ढंग से समस्याओं का निष्पादन करें, अन्यथा कार्यवाही होगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में 133 में से 20 समस्याओं का कराया अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण

आज आयोजित समाधान दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 133 फरियादियों ने आवेदन दिए, जिनमें से 20 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है। शेष 113 शिकायती पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उचित कार्यवाही का निर्देश दे सौप दिए गए। समाधान दिवस में आए हरीश चंद्र पुत्र जैलाल निवासी ग्राम कछपुरा मजरा वीरपुर थाना नवाबगंज ने दबंग भू माफियाओं द्वारा अपनी जमीन पर किए गए कब्जे को कब्जा मुक्त कराने नाली निर्माण के साथ ही मेड़बंदी करा कर कब्जा दिलाने की, गांव सिनौली मजरा अहमदगंज की निवासिनी विधवा राजरानी पत्नी स्वर्गीय धनपाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर गुंडों द्वारा कब्जा कर लेने की, वही थाना कंपिल के गांव कमरुद्दीन नगर निवासी मिथिलेश पुत्री रामनरेश ने सामूहिक रूप से किए गए शारीरिक शोषण के आरोपियों के विरुद्ध अब तक कार्यवाही ना होने की बात कहते हुए न्याय की गुहार लगाई ।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर की निवासी अजरीन पुत्री इन्तियाज ने अपने दहेज लोभी पति से दहेज का सामान वापस दिलाने ,जबकि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ही गांव लुधैइया निवासी विधवा सुनीता ने अपने ही जेठ व देवर आदि पर अवैध रूप से उसके हिस्से का मकान जबरिया कब्जा कर गांव से भगाने की धमकी देने की शिकायत की, थाना कंपिल क्षेत्र के गांव हरिकरनपुर निवासी अरुण कुमार ने गरीबी तथा लाचारी का वास्ता देकर दबंग भू- माफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त कराने, वही कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मऊफरीदाबाद मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी सैयद माशूक अली उर्फ नन्हे मियां ने भी अपनी निजी पैतृक जमीन पर दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने का प्रयास करने की तथा क्षेत्र के गांव फतेहपुर परिऊली निवासी अतुल दुबे पुत्र वेद प्रकाश ने भी भू माफियाओं द्वारा उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की, जबकि थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव कक्युली निवासी छंगेलाल व रामप्रकाश ने लेखपाल की कारगुजारी उजागर करते हुए उनकी पैतृक जमीन कि गलत विरासत दर्ज करने की शिकायत करते हुए अपनी पैतृक जमीन अपने ही नाम करने की गुहार लगाई।

इसी के साथ आए अन्य शिकायती पत्रों में से अधिकतर राजस्व विभाग से जुड़े हुए थे। जो लेखपालों की भ्रष्टाचार युक्त लापरवाह कार्यशैली से जुड़े बताए गए। जैसे कारणों से ही अपर जिलाधिकारी द्वारा लेखपालों को कड़ी चेतावनी जारी करनी पड़ी। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस अवसर पर एसडीएम संजय सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, एसएचओ कायमगंज जय प्रकाश पाल एवं थाना प्रभारी थाना कंपिल, शमशाबाद, नवाबगंज, मेरापुर के अतिरिक्त अन्य संबंधित विभागों के अधिकांश अधिकारी तथा जिम्मेदार कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें