
मौलाना आजाद निस्वा गर्ल्स इंटर कॉलेज गढ़ैया मोहल्ला में हुई प्रेस वार्ता जिसमें दी गई जानकारी
बताया मुस्लिम समाज से हाईस्कूल इंटर में टॉप करने वाली छात्रा की जाएगी उक्त अवार्ड को चयनित
भास्कर समाचार सेवा
फ़िरोजाबाद-माइनॉरिटी ट्रस्ट द्वारा मौलाना आजाद निस्वा गर्ल्स इंटर कॉलेज गढ़ैया मोहल्ला में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजको द्वारा फ़साहत डे के कार्यक्रम घोषणाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया ट्रस्ट के संस्थापक फसाहत मीर खा का जन्मदिवस 27 फरवरी को है जिसे अवार्ड डे के रूप में मनाया जाएगा।
जिसको लेकर बताया इसको लेकर जो मुस्लिम छात्रा हाईस्कूल इंटर में टॉप अर्थात बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा 27 फरवरी को व आगे पढ़ाई के लिए अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी, इसलिए अवार्ड डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। आगे बताया फ़साहत मीर खां मुस्लिम समाज की छात्राओ पिछड़ो की शिक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते थे इसलिए उनके जन्मदिवस को इस बार अवार्ड डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।