फतेहपुर : पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, मौके से दूसरा आरोपी फरार

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मंगलवार रात बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व एसओजी टीम प्रभारी ने मय हमराहियों के पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गया।

अधिकतर मुठभेड़ बिंदकी क्षेत्र में ही होने से उठ रहे सवाल

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा मय हमराहियों के बिंदकी क्षेत्र के एक स्थान पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी कल्याणपुर थाना प्रभारी ने दो संदिग्ध ब्यक्तियों के बाइक में सवार होकर बिन्दकी कस्बे की ओर भागने की सूचना दी। कुछ देर बाद चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक बाइक में सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े।

बड़ी घटनाओं का खुलासा होना शेष, पुलिस से आये दिन चल रही गोली

पुलिस पार्टी ने जब उनको रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगे। जवाब में पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की। जिससे भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकी उसका दूसरा साथी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व घायल अभियुक्त ने अपना नाम शनि पटेल पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम कुंदेपुर थाना चांदपुर बताया है।

घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा व दो जिन्दा दो खोखा कारतूस व एक अपाचे बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की क्षेत्र में घटित कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता होने व उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

जबकि नगरीय जनता ने अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की बात तो स्वीकारी है लेकिन उसकी क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा एक भी घटनाओ का खुलासा ना करना क्षेत्रीय जनार्दन की समझ से परे है। क्यों जिले में घटित दर्जनों आपराधिक वारदातें हत्या, चोरी, डकैती व अज्ञात शव के मामलों के खुलासे ना होने की वजह से आज भी पर्दे के पीछे का रहस्य बनी हुई हैं। क्षेत्रीय आवाम ने पुलिसिया मुठभेड़ में भी संदेह जाहिर करते हुए पुलिस मुठभेड़ की बात को ही जिले में तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के ग्राफ को छुपाने का पुलिस द्वारा खोजा गया नया तरीका करार दिया है।

हालांकि मुठभेड़ की सूचना पर एसपी राजेश कुमार सिंह स्वयं भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर स्वयं रात में ही पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया था। मामले के बावत एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाश को उपचार के बाद जेल भेजा गया है। फरार साथी की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें