फतेहपुर : गांजा बिक्री कर रहे युवक को सरगना के गुर्गे ने मारी गोली, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सदर कोतवाली व एसओजी प्रथम टीम ने बीती देर कोतवाली व शहर क्षेत्र के पीरनपुर मुहल्ले में गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल करने के मुख्य आरोपी सहित उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात की मुख्य वजह मुहल्लेवाशियो ने दो पक्षों के बीच गाँजा बिक्री को लेकर लम्बे अर्से चला आ रहा विवाद बताया है।

बता दें कि बुधवार रात कोतवाली व शहर क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद नईम पुत्र स्व० लल्लन अपने घर के पास मौजूद था तभी आरोपी सैफखान उर्फ सैफी पुत्र इस्माइल खान उर्फ रज्जू कबाड़ी निवासी कसौड़ा अपने अन्य साथियों शिवम सिंह पुत्र स्व० जुगराज सिंह निवासी मवई थाना हुसैनगंज, फिरोज पुत्र डब्बू, बाबू पुत्र अज्ञात एवं डब्बू पुत्र रहमत के साथ पहुँचा और बगैर किसी बातचीत के आरोपी सैफखान उर्फ सैफी पुत्र इस्माइल खान उर्फ रज्जू कबाड़ी निवासी कसौड़ा ने नईम को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

एफआईआर दर्ज, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिर आरोपी हमलावर साथियो समेत तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गये। देर रात हुए गोलीकांड से मुहल्ले में सनसनी व दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायल नईम को गम्भीर घायलावस्था में आनन फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरो ने घायल की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद कानुपर हैलट के लिए रिफर कर दिया। स्वजन घायल को लेकर हैलट पहुंचे। जहां कुछ घण्टो के इलाज के बाद घायल की हालत में कोई सुधार न होता देख डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया जहां उपचार के दौरान घायल की हालत लगातार चिंताजनक बनी रही।

गांजा बिक्री को लेकर लम्बे समय से विवाद बना गोलीकांड की वजह

घायल के भाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकद्दमा दर्ज कर घटना की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई थी। घटना की सूचना पाकर स्वयं एसपी उदय शंकर सिंह ने सीओ सिटी, कोतवाली पुलिस व फोरेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य संकलन किया था जिन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एसओजी प्रथम के नेतृत्व में टीम गठित कर दिशा निर्देश दिये थे। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।

इसी दौरान गुरुवार को भोर पहर एसओजी प्रथम टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व कोतवाली सदर अपराध निरीक्षक राम आशीष यादव ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर घटना के मुख्य आरोपी सैफी उर्फ रज्जू कबाड़ी व उसके एक अन्य साथी शिवम सिंह पुत्र जुगराज सिंह निवासी ग्राम मवई थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व दो अदद जिन्दा व एक खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया। लोगो के अनुसार विवाद व गोली कांड की असली वजह घायल व आरोपियों के बीच लम्बे अर्से से चले आ रहे गाँजा बिक्री को लेकर आपस में खींचतान होना बताया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तो को नशे का आदी व आपराधिक प्रव्रत्ति का बताते हुए इन्हें शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर करार दिया है जिसने अभियुक्त सैफ के खिलाफ स्थानीय कोतवाली समेत कल्याणपुर थाने में नाबालिग से दुराचार, गैंगेस्टर जैसे आधा दर्जन से अधिक व अभियुक्त शिवम के खिलाफ सदर कोतवाली समेत औंग थाने में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जो फरार अभियुक्तो की सरगर्मी से तलाश में जुटी है जिसने फरार अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें