फतेहपुर : ईंट लदा ट्रैक्टर पलटने से घर के बाहर सो रहे युवक की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । किशनपुर थाना व नगर क्षेत्र के तकियापर मुहल्ले में घर के बाहर सो रहे ऑटो चालक के परिवार के ऊपर ईंट लदा ओवर लोड ट्रैक्टर पलटने से ऑटो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके बगल की चारपाई में सो रही पत्नी समेत एक पुत्री व दो पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बे के तकियापर मुहल्ले निवासी ऑटो चालक साबिर रोज की तरह बीती रात अपने परिवार के साथ घर के बाहर चारपाई बिछाकर सो रहा था तभी देर रात ईंट लदा ओवरलोड अनियंत्रित ट्रैक्टर उनके ऊपर पलट गया। जिसके नीचे दबकर ऑटो चालक साबिर अली पुत्र आशिक अली 41 वर्षीय, रसीदा पत्नी साबिर अली, पुत्री रिजवाना 16 वर्षीय, पुत्र आरिफ 08 वर्षीय व सोनू 18 वर्षीय दब गये। जिनकी चीख पुकार सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े पड़ोसियो ने आनन फानन ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कर दबे हुए लोगो को बाहर निकाला लेकिन तब तक ऑटो चालक साबिर अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल

जबकि पत्नी रशीदा समेत बेटी रिजवाना, बेटा आरिफ व सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को आनन फानन इलाज के लिए पुलिस वैन से ले जाकर हरदो सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ घायलों की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार के दौरान सभी की हालत चिंताजनक बनी रही। जबकि ट्रैक्टर व चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

म्रतक के स्वजनों की ओर से दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया। घटना के बाद म्रतक का घर मलबे में तब्दील हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग की। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को सरकारी मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें