फ़तेहपुर : अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्यवाही, दो डम्फर व एक जेसीबी सीज

फ़तेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में दुर्गा मंदिर के पास लगातार हो रहे मिट्टी के अवैध खनन की खबर दैनिक भास्कर अखबार में प्रकाशित हुई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए बीती रात एसडीएम बिंदकी अनिल यादव के निर्देश पर खनन, राजस्व व पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर मौके से दो डम्फर व एक जेसीबी को मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा है। टीम में खनिज इन्स्पेक्टर, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।

इस बाबत औंग थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव ने कहा कि पकड़े गए वाहनों के खिलाफ खनन व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा विधि संगत कार्यवाही की गई है। इस बाबत खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई है। दो डम्पर व एक जेसीबी को सीज किया गया है मौके पर टीम भेजकर अवैध खनन की मात्रा की जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना