फ़तेहपुर : एडीएम व एएसपी ने संयुक्त टीम के साथ किया मोरंग खदान का औचक निरीक्षण

फ़तेहपुर । गढीवा मंझगवा मोरंग खदान में नदी की छोटी जलधारा को बांधकर किये जा रहे मोरंग खनन व ब्याप्त अनियमितताओं की खबरों को संज्ञान में लेकर मंगलवार को एडीएम अविनाश त्रिपाठी, एएसपी विजयशंकर मिश्रा व खनन अधिकारी राज रंजन ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ  मोरंग खदान का औचक निरीक्षण किया। हालांकि टीम के निरीक्षण की खबर लीक हो जाने से खदान संचालक ने खनन कार्य मे लगी बड़ी बूम वाली प्रतिबंधित मशीनों व ओवर लोड वाहनों को आस पास के जंगलों में छिपा सारी अनियमितताओं को सही कर लिया था।

जिससे टीम को किसी प्रकार की कोई बड़ी खामी नजर नहीं आई। टीम ने जलधारा को बांधने के आरोपो की जांच की और बगैर किसी कार्यवाही के बैरंग लौट गई। हालांकि निरीक्षण टीम के लौटते ही खदान संचालको ने न सिर्फ कई बड़ी बूम वाली प्रतिबंधित मशीनों से नदी का सीना छलनी कर दोगुनी गति से खनन कार्य शुरू कर दिया बल्कि खदान के रास्तों में ओवरलोड वाहन भी तेजी से फर्राटा भरने लगे। जिसका सिलसिला देर रात तक चला। टीम ने खदान में किसी प्रकार की कोई बड़ी खामी न मिलने का दावा किया है जबकि इलाकाई लोगो ने निरीक्षण टीम के निरीक्षण को ही महज खानापूर्ति व औपचारिकता करार दिया है।

जिन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर कई बड़ी खामियां मिलने के बावजूद भी जानबूझकर सारी खामियों को नजर अंदाज कर खदान संचालक को अभयदान देने का आरोप भी लगाया है जिन्होंने जिम्मेदारों समेत निरीक्षण टीम व खदान संचालक के बीच सांठगांठ होने की आशंका भी जाहिर की है ! इस बाबत खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि खदान का निरीक्षण उच्चाधिकारियों के साथ किया गया है। अभी मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें