फ़तेहपुर : एडीजी की फटकार के बाद धर्म परिवर्तन मामले में एफआईआर दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खागा, फ़तेहपुर । रविवार को खखरेरू थाना क्षेत्र के कठरिया गांव में चल रहे धर्म परिवतर्न मामले में हिन्दू संगठनों व वीएचपी बजरंग दल के विरोध एवं प्रयागराज के उच्चाधिकारी से मौखिक शिकायत के परिणामस्वरूप कड़ी फटकार मिलने के बाद थाना पुलिस ने आरोपी मुंशी रैदास व संघाई समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

 बता दें कि रविवार को खखरेरू थाना क्षेत्र के कठरिया गांव निवासी मुंशी रैदास के घर पूजा पाठ के नाम पर कुछ ईसाइयों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए लोगो को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा था। घर मे दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे। जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने घर के अंदर चल रहे धर्म परिवर्तन की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची। पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें, ईसाई धर्म के देवी देवताओं की तश्वीरें व धर्म परिवर्तन सम्बन्धी अन्य कई दस्तावेज भी बरामद किया था। जिन्हें पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

लेकिन पुलिस ने बजाय मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही करने के बजाय धर्म परिवर्तन की बात को नकारते हुए पूजा पाठ कार्यक्रम करार देते हुए अपरोक्ष रूप से आरोपियों की मदद कर रही थी। बल्कि थाना पुलिस द्वारा लगातार उच्चाधिकारियों को भी गुमराह किया जाता रहा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पत्रकारो समेत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों को दी थी। धर्म परिवर्तन के मामले की खबर सोशल मीडिया समेत प्रमुख अखबारों की भी सुर्खियां बनी।

वहीं मामले पर विभिन्न हिन्दू संगठनों खासकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने अन्यथा की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। वहीं भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने पूरे मामले से प्रयागराज के एक उच्च विभागीय अधिकारी को अवगत कराया था। मामले को एडीजी प्रयागराज जोन ने गम्भीरता से लेते हुए जिले के उच्चाधिकारियों से न सिर्फ पूरे मामले की जानकारी हासिल की। बल्कि एसपी उदय शंकर सिंह को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवा कार्यवाही के निर्देश दिये थे। एसपी ने खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राय को आरोपितों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच व कार्यवाही के आदेश दिये थे।

जिसके अनुपालन में मंगलवार को पुलिस ने आरोपित मुंशी रैदास व संघाई सभा के दस अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन समेत कई आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें