फतेहपुर : सहकारी समिति सीतापुर थरियांव के चुनाव में लगा धांधली का आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । साधन सहकारी समिति सीतापुर थरियांव के चुनाव अधिकारी पर धांधली कर दूसरे पक्ष का पर्चा न दाखिल कराने व आधे लोगो के मतदान करवा गलत ढंग से चुनाव परिणाम घोषित करने के आरोप लगे हैं।शिकायतकर्ता पक्ष ने सहायक चुनाव आयुक्त सहकारिता, सहायक निदेशक समेत जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की लिखित शिकायत कर चुनाव परिणाम को रद्द करवाकर दुबारा चुनाव कराए जाने के साथ आरोपित चुनाव अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में सहकारिता संचालक सदस्य अतर सिंह पुत्र शिव बालक, नवरंग पुत्र हीरालाल निवासी करनपुर, जयप्रकाश पुत्र श्यामलाल निवासी थरियांव (द्वितीय), रजनी देवी पत्नी दलजीत सिंह निवासी (रतीपुर), शिवधेश पुत्र बृजलाल निवासी सीतापुर (प्रथम) आदि लोग शामिल रहे।

वहीं जिन्होंने उच्चाधिकारियों को दिए गये लिखित शिकायती पत्र में निर्वाचन अधिकारियों कर्मियों द्वारा एक पक्ष के अशोक यादव, घनश्याम शिवहरे, अतर सिंह व रजनी देवी के नामांकन पत्र दाखिल करवाए जाने जबकि शिवधेश कुमार का नामांकन पत्र न दाखिल कराये जाने व 9 सदस्यों की जगह केवल चार सदस्यों के मतदान करवा निर्वाचित पक्ष से सांठगांठ कर गलत ढंग से चुनाव परिणाम घोषित करने का आरोप लगाया है।

वहीं शिवधेश ने बताया कि वह वह 9 वर्षों से भाजपा में कार्य कर रहा है फिर भी उसका पर्चा विपक्षियों से मिलकर खारिज कर दिया गया है। शिकायतकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करवा आरोपित निर्वाचन अधिकारियों कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने समेत चुनाव व परिणाम को रद्द कर दुबारा निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें