फ़तेहपुर : परिज़नों से नाराज युवती ने यमुना में लगाई छलांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खागा, फ़तेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ मेला देखने जाते समय शोहदों द्वारा बदनीयती से छेड़छाड़ के प्रयास व विरोध करने पर नदी में बांधकर फेंके जाने की घटना पर नया मोड़ आ गया। पुलिस ने घटना को गलत व निराधार बताया है। पुलिस के अनुसार युवती ने स्वजनों की डांट से क्षुब्ध होकर नदी में छलांग लगाई थी।

बता दें कि बीती रात किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती घर से रहस्मयी ढंग से लापता हो गई जिसकी स्वजनों ने तलाश शुरू की तो भोर पहर युवती अचेतावस्था में यमुना नदी में मिली जिसको स्थानीय मछुवारों की मदद से स्वजनों ने नदी से बाहर निकलवाया और अचेतावस्था में आनन फानन इलाज के लिए हरदो सीएचसी में भर्ती कराया था।

घटना को लेकर आम चर्चा थी कि युवती के साथ चार शोहदों ने छेड़छाड़ की फिर विरोध करने पर नदी में फेंक दिया। खबर कई प्रमुख अखबारों की सुर्खियां भी बनी। पुलिस ने पूरी घटना को महज युवती द्वारा स्वजनों की डांट से क्षुब्ध होकर नदी में छलांग लगा आत्महत्या करने का प्रयास करार दिया है।

मामले के बावत एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि युवती के साथ किसी ने भी किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती करने का प्रयास नहीं किया था बल्कि घर से नाराज होकर युवती ने स्वयं नदी में छलांग लगा दी थी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें